Viral Video: कोझिकोड में निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी के समुद्र में गिरने का वीडियो वायरल - कोझिकोड में जेसीबी समुद्र में गिरा
निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी के समुद्र में गिरने का सीन जमकर वायरल हो रहा है. कोझिकोड जिले में कल्लई नदी के मुहाने पर समुद्र की दीवार के निर्माण के दौरान पत्थर उठाते समय जेसीबी पलट गई. घटना में जेसीबी संचालक को मामूली चोटें आई हैं. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना शनिवार 27 मई की सुबह करीब 10.20 बजे की है. इस घटना का एक वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है. वीडियो में, एक अन्य व्यक्ति जेसीबी का पत्थर उठाते हुए वीडियो शुट कर रहा था तभी अचानक से जेसीबी समुद्र में गिर गई. वह वीडियो बनाने वाले शख्स ने दौड़ कर लोगों को बुलाया. फायर रेस्क्यू सर्विस द्वारा जेसीबी को किनारे लाया गया.