मेसी और रोनाल्डो की तरह फुटबॉल खेलती है ये गाय, देखिए VIDEO - गाय फुटबॉल
सोशल मीडिया पर फुटबॉल खेलती एक दबंग गाय का वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो कहां का है ये तो पता नहीं चला, लेकिन गाय इंटरनेशनल खिलाड़ियों मेसी और रोनाल्डो स्टाइल में फुटबॉल खेलती है. दरअसल ये गाय फुटबॉल खेल रहे खिलाड़ियों के बीच पहुंच गई. इसके बाद उसने फुटबॉल पर कब्जा कर लिया. खिलाड़ियों को तरसाते हुए गाय फुटबॉल को अपने पास रखी रही. जब खिलाड़ी तरकीब भिड़ाकर फुटबॉल निकालते तो गाय दौड़कर फुटबॉल पर फिर कब्जा कर लेती है. इस गाय के पैने सींग देखकर खिलाड़ी भी उससे ज्यादा पंगा लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. आप भी लीजिए फुटबॉल खेलती दबंग गाय के वीडियो का मजा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST