जाको राखे साइयां, मार सके न कोय: अचानक आई 'मौत' और निकल गई - सोशल मीडिया
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो केरल के कोल्लम का है, जिसमें एक व्यक्ति सड़क के किनारे पैदल जा जाता दिख रहा है, अचनाक एक दूध ले जाने वाला वाहन उसके पीछे से बाए तरफ से निकला. जिसे देख कर ऐसा लगा कि मौत उसे छूकर निकल गई हो. वह व्यक्ति भी इस घटना के बाद अचंभे में आ गया. वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है.