मेंगलुरु की महिला ने इमारत की चौथी मंजिल से बिल्ली को बचाया - बिल्ली को बचाया
रोज गली के कुत्तों को खाना खिलाने वाली मंगलुरु की रहने वाली रजनी शेट्टी ने अब एक बिल्ली की जान बचाई है. उन्होंने मेंगलुरु में कोडियाल गुट्टू के पास अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर खतरे में पड़ी एक बिल्ली को बचाया. बिल्ली अपार्टमेंट की बालकनी की सातवीं मंजिल से गिरी और चौथी मंजिल पर फंस गई. यह जानकर रजनी शेट्टी मौके पर आ गईं. रस्सी के सहारे सातवीं मंजिल से चौथी मंजिल पर उतरीं और बिल्ली को बचा लिया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST