दिल्ली

delhi

शिरडी साईं बाबा मंदिर

ETV Bharat / videos

Video: क्रिसमस और नया साल मनाने लाखों भक्त पहुंच रहे शिरडी के साईंबाबा मंदिर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 8:27 PM IST

क्रिसमस की छुट्टियों की वजह से शिरडी के साईं बाबा मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. शनिवार से ही लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए शिरडी पहुंचे. साईंबाबा संस्थान भक्तों की भीड़ को संभालने के लिए तैयार है. साईंबाबा संस्थान ने बताया कि रविवार को सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक करीब एक लाख भक्तों ने साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए. साईं बाबा की समाधि के दर्शन के लिए भक्तों को लगभग तीन से चार घंटे का समय लगता है. साईंबाबा संस्थान की विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां, साईंबाबा मंदिर, दर्शन लाइन, मंदिर परिसर में भक्तों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रख रही हैं. वहीं, शिरडी पुलिस मंदिर के बाहर सुरक्षा में लगी है. हर साल श्रद्धालु क्रिसमस की छुट्टियां मनाने और नए साल का स्वागत करने के लिए आते हैं. साईंबाबा संस्थान ने यह भी जानकारी दी है कि हर साल की तरह इस साल भी 31 दिसंबर को साईंबाबा का समाधि मंदिर रात में खुला रहेगा, ताकि भक्त साईंबाबा की समाधि के दर्शन कर सकें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details