मूसेवाला मर्डर : वारदात वाले दिन कौन थे सिंगर के साथ सेल्फी लेने वाले लड़के? देखें वीडियो - वारदात वाले दिन कौन थे सेल्फी लेने वाले लड़के
पंजाब के प्रसिद्ध गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले (Sidhu Moosewala murder case) में पुलिस ने 10 शार्प शूटर की पहचान की है (10 sharpshooters identified). उनको पकड़ने के लिए कई राज्यों की पुलिस छापेमारी कर रही है. इस बीच जिस दिन वारदात को अंजाम दिया गया, उस दिन का मूसेवाला का घर से निकलने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जब मूसेवाला जीप से निकले तो गेट पर ही कुछ युवक उनके साथ सेल्फी लेने के लिए वहां पहुंच गए. उन्होंने सेल्फी ली. अब ये भी जांच का विषय है कि ये लड़के कौन थे. कहीं इन्होंने ही तो ये खबर नहीं दी कि मूसेवाला बिना बुलेटफ्रूफ वाली गाड़ी से जा रहे हैं. सूत्रों का ये भी कहना है कि वीडियो सामने आने के बाद पुलिस भी इनमें से दो को संदिग्ध मान रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST