फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने संभाला पदभार - पूर्वी नौसेना कमान
वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह ने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में पदभार ग्रहण किया. वहीं, वाइस एडमिरल अतुल कुमार जैन ने पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम नई दिल्ली में चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के एकीकृत रक्षा स्टाफ के प्रमुख का पदभार ग्रहण किया. बता दें कि नौसेना बेस पर पूर्वी नौसेना कमान की एक सेरेमोनियल परेड हुई जिसमें नौसेना के विभिन्न जहाजों, पनडुब्बियों और प्रतिष्ठानों से खींचे गए नौसेना कर्मियों के प्लाटून शामिल हुए. परेड में सभी फ्लैग ऑफिसर और जहाजों, पनडुब्बियों और नौसेना प्रतिष्ठानों के कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल हुए.