जैन हवाला : राज्यपाल धनखड़ और मुख्यमंत्री के बीच जुबानी 'जंग' - जैन हवाला
सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने एक प्रेस वार्ता के दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा कि वह (जगदीप धनखड़) एक भ्रष्ट व्यक्ति हैं, उनका नाम 1996 के हवाला जैन मामले की चार्जशीट में भी था. ममता ने आरोप लगाया कि जैन हवाला मामले (Jain Hawala) में राज्यपाल का नाम सामने आया, लेकिन अदालत से सजा नहीं मिली. इसके बाद इससे जुड़े अन्य मामलों में राज्यपाल का नाम फिर से सामने आया. मामला अभी भी लंबित है. ममता के आरोपों का जवाब देते हुए राज्यपाल ने कहा कि जैन हवाला केस में कोई दोषी नहीं है. मुझे ममता बनर्जी से ऐसी उम्मीद नहीं थी, धनखड़ ने कहा आपके राज्यपाल को चार्जशीट नहीं किया गया है. ऐसा कोई डाक्यूमेंट नहीं है. यह गलत सूचना है. मैंने हवाला चार्जशीट में किसी कोर्ट से स्टे नहीं लिया है क्योंकि यह था ही नहीं. उन्होंने आगे कहा कि यशवंतजी (यशवंत सिन्हा) हवाला केस में चार्जशीट में थे, इसलिए ममता बनर्जी को उनसे चर्चा करनी चाहिए. क्या उनको (ममता बनर्जी) जनादेश इन बातों के लिए मिला है कि सभी संवैधानिक संस्थाओं को नष्ट किया जाए. इसकी अनुमति नहीं दी जा सकती.