दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

Vande Bharatam-Nritya Utsav : ग्रैंड फिनाले में भाई-बहन के त्योहार पर प्रस्तुति, कलाकारों ने बांधा समां - Azadi ka Amrit Mahotsav

By

Published : Dec 20, 2021, 5:37 AM IST

आजादी का अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इन्हीं में एक है 'वंदे भारतम् नृत्य उत्सव.' (Vande Bharatam Nritya Utsav) रक्षा मंत्रालय और संस्कृति मंत्रालय ने इसकी शुरुआत की थी. नई दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में इसका ग्रैंड फिनाले रविवार, 19 दिसंबर को आयोजित किया गया. वंदे भारतम् नृत्य उत्सव के ग्रैंड फिनाले (Vande Bharatam Nritya Utsav grand finale) में उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से सुप्रिया डांस ग्रुप (supriya dance group prayagraj up) ने भाग लिया. इस डांस ग्रुप ने भाई-बहन का त्योहार अश्विनी शुक्ल चतुर्दश की तिथि पर परफॉर्म किया. मन मोरा नाचे मगन... के बोल वाले लोकगीत पर महिलाओं के इस डांस ग्रुप ने लगभग 4 मिनट की प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. बता दें कि ये कलाकार गणतंत्र दिवस 2022 कार्यक्रम में भी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि वंदे भारतम् प्रतियोगिता 17 नवंबर को जिला स्तर पर शुरू हुई थी. इस दौरान 323 समूहों में 3,870 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details