तमिलनाडु : जन भागीदारी के बिना मनाया गया वैगई का त्योहार - जन भागीदारी के बिना
तमिलनाडु के मदुरै जिले के अलागर कोइल इलाके में स्थित भगवान सुंदरराज पेरुमल मंदिर परिसर में आज 'वैगई' त्योहार के में मनाया जा रहा है. त्योहार में आम लोगों शामिल होने की अनुमति नहीं है. कोरोना महामारी के मद्देनजर मंदिर प्रबंधन प्राधिकरण ने आम भक्तों की भागीदारी के बिना त्योहार मनाने का फैसला किया है.