छात्रों ने धूमधाम से मनाया 'खंडुभाउ' का जन्मदिन, आपने देखा क्या - birthday of stray dog maharashtra
इंसानों के साथ ही बेजुबान जानवरों को भी लाड प्यार की जरूरत है. हाल ही में इसका उदाहरण देखने को मिला महाराष्ट्र के पुणे जिले में. यहां सावित्रीबाई फुले विश्वविद्यालय के छात्रों ने सड़क पर रहने वाले एक कुत्ते का जन्मदिन मनाया. छात्र इस कुत्ते को प्यार से खंडु बुलाते हैं. उन्होंने बड़े ही धूमधाम से केक काटकर 'खंडु' जन्मदिन मनाया. अब खंडुभाउ का जन्मदिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. छात्रों ने इसके अलावा खंडु का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है जिसपर वे उसके मजेदार वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. खंडु के लिए लोगों का यह प्रेम, संदेश देता है कि सड़क पर रहने वाले कुत्तों को भी प्यार जताया जा सकता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST