दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

जबलपुर के संतोष करते हैं दशानन की पूजा, नवरात्र में निकालते हैं झांकी - मध्यप्रदेश में की जाती है रावण की पूजा

By

Published : Oct 8, 2019, 9:38 PM IST

पूरे देश में विजयदशमी पर रावण का दहन किया जाता है, लेकिन मध्यप्रदेश में एक ऐसा शख्स है, जो रावण की पूजा करता है. जबलपुर के पाटन निवासी संतोष सिर्फ लंकेश की पूजा ही नहीं करते बल्कि जब पूरे भारत में मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं, उस समय वह दशानन की प्रतिमा भी स्थापित करते हैं. संतोष का कहना है कि लोग रावण की बुराइयों को देखते हैं, हम उनकी अच्छाइयों को देखते हैं. इसी वजह से संतोष ने अपने दोनों पुत्रों का नाम मेघनाथ और अक्षय रखा है. संतोष का मानना है कि रावण बहुत बुद्धिमान और ज्ञानी था. उसके अंदर कोई भी दुर्गुण नहीं था. उसने जो भी किया, वह अपने राक्षस कुल के उद्धार के लिए किया था. संतोष अपनी अनोखी आस्था के लिए अलग पहचान रखते हैं. जब लोग सुबह उठकर राम का नाम लेते हैं, तब लंकेश रावण की पूजा कर रहे होते हैं. संतोष नामदेव पेशे से दर्जी हैं, लेकिन इनकी रावण भक्ति से हर कोई प्रभावित है. दशकों से रावण की पूजा करते आ रहे संतोष की पहचान ही लंकेश के रूप में बन चुकी है, नवरात्रि में जब वह रावण की प्रतिमा स्थापित करते हैं तो क्षेत्र के लोग भी उनका पूरा सहयोग करते हैं. उनके मोहल्ले में रावण की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details