सीकर : मजदूरों को मिला काम, आइसोलेशन सेंटर में कर रहे रंगाई-पुताई - undefined
सीकर के दातारामगढ़ के पलसाना राजकीय स्कूल में बने पलायन आइसोलेशन सेंटर में मजदूरों ने पूरे प्रदेश में नई मिसाल पेश की है. श्रमिकों ने स्कूल में बने पलायन सेंटर की रंगाई-पुताई का काम शुरू कर दिया है. सेंटर पर ठहरे मजदूरों ने बताया कि वे मेहनतकश लोग हैं, खाली बैठे तो बीमार हो जाएंगे. दरअसल पलसाना कस्बे के शहीद सीताराम कुमावत और सेठ केएल ताम्बी राउमावि में पलायन सेंटर संचालित हैं. यहां हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के 54 मजदूर ठहरे हुए हैं. ये सभी लोग पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और इनका क्वारंटाइन समय भी पूरा हो गया है.