दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

लॉकडाउन तोड़ने वालों के लिए पुलिस ने बनाया अनूठा प्रैंक वीडियो

By

Published : Apr 24, 2020, 7:12 PM IST

कोरोना महामारी से पूरा देश जूझ रहा है. कोरोना संक्रमितों के साथ मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. इसके बावजूद कुछ लोग इस जानलेवा वायरस के खतरे की गंभीरता को समझने को तैयार नहीं हैं. ऐसे लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने के लिए तमिलना़डु की तिरुपुर जिला पुलिस ने एक प्रैंक वीडियो बनाकर जारी किया है. इस वीडियों में दिखाया गया है कि दोपहिया वाहन से तीन लोग जा रहे हैं. पुलिस उनको रोकती है और पूछती है कि उन्होंने मास्क क्यों नहीं पहना है. जब ये लोग जवाब नहीं दे पाते तो इन लोगों को पुलिस सामने खड़ी एंबुलेंस में बैठने को कहती है. एंबुलेंस में पहले से ही एक संक्रमित व्यक्ति लेटा हुआ है. यह देख तीनो उसमें बैठने को तैयार नही होते तो पुलिस उन्हें जबर्दस्ती बैठाती है. तीनों के अंदर जाने के बाद एंबुलेंस में लेटा हुआ मरीज पूछता है, 'क्या आप लोग कोरोना पॉजेटिव हैं, मैं तो पहले सी संक्रमित हूं, फिर भी मैंने मास्क पहन रखा है.' यह सुनकर तीनों एंबुलेंस से भागने लगते हैं. वीडियो के आखिर में पुलिस अधिकारी बताते है कि असल में ऐसे लोगों को सबक सिखाने के लिए यह वीडियो बनाया गया है. वास्तव में एंबुलेंस में लेटा हुआ व्यक्ति कोरोना संक्रमित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details