दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आंध्र प्रदेश : पर्शियन ब्रीड बिल्ली, जिसको दूध नहीं चिकन पसंद है - बिल्ली दूध नहीं पीती

By

Published : Jan 24, 2021, 6:45 PM IST

आंध्र प्रदेश के राजामहेन्द्रवरम का एक परिवार अरब देशों में पाई जाने वाली पर्शियन कैट ब्रीड बिल्ली को पाल रहा है. इस प्यारी बिल्ली का नाम स्नोपी है. यह बिल्ली प्रेमी सैयद मुन्नीसा के परिवार के साथ गोकवरम बस स्टैंड क्षेत्र में रह रही है. मुन्नीसा का परिवार इस बिल्ली के भोजन के लिए हर महीने 1500 रुपये खर्च करता है. वो बिल्ली को कम मसालेदार चिकन खिलाते हैं, और इसके लिए विशेष रूप से अन्य भोजन बनाए जाते हैं. परिवार का कहना है कि यह बिल्ली दूध नहीं पीती. इस बिल्ली का आकार आम बिल्लियों से काफी बड़ा है और इसका वजन भी लगभग पांच किलो है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details