बजट से पर्यटन को कितना पहुंचेगा फायदा, ईटीवी भारत से ये बोले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल - ईटीवी भारत से प्रहलाद पटेल की बात
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज आम बजट पेश किया. ईटीवी भारत ने बजट पर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल से विशेष बातचीत की. इस दौरान प्रहलाद पटेल ने कहा कि इस बार का बजट पर्यटन हितैषी है. उन्होंने कहा कि पर्यटन मंत्रालय के पास पहले से ही स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना थी. इनको यथावत रखते हुए तीसरी स्कीम दी गई है. इसमें वित्तीय प्रावधान किए गए हैं. वेलनेस टूरिज्म के लिए भारत सबसे पसंदीदा जगह है. बजट में हजारों की संख्या में वेलनेस सेंटर खोलने की एलान किया गया है. ये आने वाले भविष्य का रोड मैप है. दूसरी बात, पर्यटन के लिए कनेक्टिविटी की जरूरत होती है, जितने भी हाईवे बनाने की घोषणा की गई है, मैं इन हाईवों को पर्यटन हाईवे मानता हूं. वे निश्चित रूप से पर्यटकों को लुभाएंगे और रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगे. प्रहलाद पटेल का पूरा साक्षात्कार यहां देखें. उनसे बातचीत की है वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने.
Last Updated : Feb 1, 2021, 8:03 PM IST