दिल्ली

delhi

ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी बघेल से बातचीत की.

ETV Bharat / videos

Union Minister On Congress : एसपी बघेल बोले- राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए, संसद नहीं चलने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार - संसद नहीं चलने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार

By

Published : Mar 22, 2023, 1:07 PM IST

संसद का बजट सत्र मंगलवार को भी हंगामे का शिकार हो गया. कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियां जहां हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर अडाणी समूह की जांच के लिए जेपीएसी की मांग पर अड़ी हुई हैं, वहीं सत्ताधारी दल भाजपा भी कांग्रेस नेता वायनाड सांसद राहुल लंदन के दिये गये लोकतंत्र संबंधी बयान पर माफी मांगने पर अड़ी हुई है. सोमवार को जब लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने ऑल पार्टी मिटिंग बुलाई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. मंगलवार को भी स्पीकर ने दो बार बैठक बुलाई जिसमें सभी विपक्षी पार्टियां अपनी अपनी मांग पर अड़ी रही. इस सब के बीच लग ऐसा रहा है कि संसद में इस बार बजट पर कोई चर्चा नहीं हो पायेगी. गौरतलब है कि बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरुआत 13 मार्च को हुई थी. लेकिन एक भी दिन संसद कोई भी चर्चा नहीं हुई है. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपी बघेल से बातचीत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details