जम्मू से श्रीनगर जा रहे केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू की कार ट्रक से टकराई, बाल-बाल बचे - kiren rijiju car accident in jammu kashmir
जम्मू से श्रीनगर सड़क मार्ग से जाते समय केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रिजिजू की कार का मामूली एक्सीडेंट हो गया. हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. इस बारे में रामबन पुलिस ने बताया कि किरेन रिजिजू को उनके गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचा दिया गया. बताया जाता है कि कानून मंत्री की कार को एक ट्रक ने टकरा गई थी. इस हादसे में कानून मंत्री को चोट नहीं आई है. साथ ही कार में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हालांकि कार को कुछ नुकसान पहुंचा है. यह हादसा जम्मू कश्मीर के रामबन इलाके में हुआ. हादसे के बाद केंद्रीय मंत्री के काफिले में चल रहे सुरक्षा कर्मियों ने पूरे इलाके को अपने घेरे में ले लिया. हादसा कैसे हुआ इसका पता नहीं चल सका है. उल्लेखनीय है कि कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने आज जम्मू विश्वविद्यालय में डोगरी भाषा में भारत के संविधान के पहले संस्करण का उद्घाटन किया था. इस दौरान अडाणी मामले पर मीडिया प्रतिनिधियों के एक सवाल के जवाब में किरेन रिजिजू ने कहा था कि वह हिंडनबर्ग-अडाणी मामले पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे क्योंकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन कर चुका है.