मोदी के मंत्री ने समर्थकों के बीच जमकर किया डांस
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पिछले तीन दिनों से राजस्थान के बाड़मेर में शहीद प्रेम सिंह सारण की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे हैं. सोमवार को वह कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने शहीद प्रेम सिंह के गीत पर जमकर डांस किया. उनके समर्थकों ने कैलाश चौधरी को कंधे पर बिठाकर काफी देर तक डांस करवाया. केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि शहीद प्रेम सिंह सारण के नाम पर डीजे पर गाना चल रहा था और दर्जनों लोग डांस कर रहे थे. इस दौरान मंत्री जी भी अपने आप को रोक नहीं पाए.