दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

छत्तीसगढ़ी रंग में दिखे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पोला त्यौहार पर की बैलों की पूजा - भारत की संस्कृति

By

Published : Aug 27, 2022, 11:44 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

Union Home Minister Amit Shah in Chhattisgarhi color छत्तीसगढ़ में पोला और तीजा त्यौहार की धूम रही . इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जब छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे तो उन्होंने पोला पर्व पर गौवंश का भूमिपूजन किया Amit Shah worship bullocks on Pola festival. गौवंश के पूजन पर अमित शाह ने बैल को छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी और केला खिलाया फिर अगरबत्ती दिखाकर बैल की पूजा अर्चना की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस मौके पर छत्तीसगढ़ वासियों को शुभकामनाएं दीं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पोला पर्व पर छत्तीसगढ़ तथा राष्ट्र की समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि "हम भारत के लोग अपनी संस्कृति, अपनी सभ्यता, अपने तीज त्यौहार के लिए सारे संसार में पहचाने जाते हैं. विदेशों में भी भारतवंशी भारत की संस्कृति के अनुरूप सभी त्योहार मनाए जाते हैं. वसुधैव कुटुम्बकम् की भावना को आत्मसात करने वाली भारतीय संस्कृति संपूर्ण विश्व को परिवार मानती है. हमारे देश के सभी त्योहार में हम लोग सारी धरती के लिए खुशहाली की कामना करते हैं. हमारी सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में संस्कृति के संरक्षण की दिशा में अभूतपूर्व प्रयास कर रही है. भारतीय संस्कृति के चेतना केंद्र प्रभु श्रीराम की जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का श्रीगणेश किया जा चुका है. भगवान श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में आज मैं पोरा (पोला) त्यौहार के अवसर पर आया हूं. यह मेरा सौभाग्य है. मैं सभी छत्तीसगढ़ वासियों को बधाई देता हूं".
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details