भोपाल के आरिफ नगर में आज भी इंसाफ की आस लगाए बैठे हैं पीड़ित, देखें खास रिपोर्ट - भोपाल गैस हादसे का दंश
दो और तीन दिसंबर, 1984 की दरम्यानी रात हुए भोपाल गैस हादसे का दंश आज भी कई परिवार झेल रहे हैं. भोपाल के आरिफ नगर में इस हादसे का सबसे ज्यादा असर हुआ था. इसी वजह से वहां पर आज भी सबसे ज्यादा जहरीली गैस का प्रभाव दिखता है. भोपाल गैस त्रासदी को 35 साल पूरे हो गए हैं. लेकिन अब तक पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पाया है. इसके चलते पीड़ितों में अब भी सरकार और सिस्टम के प्रति गुस्सा है. देखें खास रिपोर्ट