अनियंत्रित SUV डिवाइडर से टकराई, गोल-गोल घूमती गई...देखें वीडियो - Rajasthan hindi news
जोधपुर के देवनगर थानाक्षेत्र में मंगलवार देर रात सड़क (SUV accident captured in cctv) पर तेज रफ्तार एसयूवी अनियंत्रित हो गई. चालक का संतुलन बिगड़ने पर का गाड़ी डिवाइडर से टकराते ही बेकाबू होते ही गोल-गोल कई चक्कर घूमती गई. करीब कुछ ही पलों में यह गाड़ी सड़क पर चार से पांच राउंड घूम गई. गनीमत रही कि गाड़ी पलटी नहीं, जिससे चालक व उसमें सवार अन्य लोगों को मामूली चोट ही आई. हादसा रात 2:30 बजे के आसपास हुआ. हादसे में एसयूवी के टायर फट गए और दो पहिए भी निकल गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST