उमर खालिद का पीएम पर वार, कहा- मोदी की जगह चिड़ियाघर में - उमर खालिद का पीएम पर वा
जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद ने हेमंत करकरे को 'भारत रत्न' देने की चुनौती दी है. इसके साथ ही पीएम मोदी पर वार करते हुए उमर ने कहा कि उनकी जगह संसद में नहीं, बल्कि चिड़ियाघर में है. खालिद का कहना है कि हम हेमंत करकरे का दिल से सम्मान करते हैं, लेकिन साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने करकरे को अपमानित किया. इन लोगों का एकमात्र उद्देश्य सत्ता और पैसा है. उमर खालिद ने सावरकर को 'भारत रत्न' दिए जाने की चर्चा पर तंज कसते हुए कहा कि अगर हिम्मत है तो आप हेमंत करकरे को 'भारत रत्न' देकर दिखाएं.