Ujjain Mahakal Darshan: महाकाल दर्शन को पहुंचे भारतीय क्रिकेटर जितेश शर्मा, बोले- बाबा हम सभी अच्छा रखें - भारतीय क्रिकेटर जितेश शर्मा
Published : Sep 24, 2023, 1:35 PM IST
|Updated : Sep 24, 2023, 1:48 PM IST
उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में हजारों की संख्या में महाकाल बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. इसी सिलसिले में आज भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी जितेश शर्मा बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने मंदिर पहुंचे. इस दौरान वे अल सुबह भस्म आरती में शामिल हुए. यहां नंदी हॉल से भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया. वहीं, उन्होंने मंदिर परिसर के अंदर अन्य तीर्थ स्थलों पर भी माथा टेका. उन्होंने बताया कि वे बाबा के दर्शन करने के लिए आते रहते थे. मैं हमेशा अपने परिवार और सभी देशवासियों के लिए खुशियां मांगता हूं. बाबा हम सभी को अच्छा रखें, बस यही चाहिए.