आंध्र प्रदेश के कुर्नूल में धूमधाम से मनाया गया उगादी पर्व, देखें वीडियो - उगादी उत्सव
आंध्र प्रदेश के कुर्नूल जिले के श्रीशैलम मंदिर में उगादी उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. वहीं कर्नाटक के वीरशैव भक्तों ने तलवार स्टंट कर सभी को आकर्षित किया. बड़ी संख्या में श्रद्धालु आग के बीच से भी निकले. श्रद्धालुओं का मानना है कि इस प्रथा से उनकी इच्छा पूर्ण होती है.