ईटीवी भारत से बोले रमेश चेन्निथला- केरल विस चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगा यूडीएफ - चुनाव में शानदार जीत दर्ज करेगा यूडीएफ
केरल में विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथला ने कहा कि कांग्रेस नीत यूडीएफ विधानसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल करेगी. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि यहां की जनता केरल के शासन में बदलाव चाहती हैं. मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन की अध्यक्षता वाले कार्यालय से जुड़े सोने की तस्करी मामले ने लोगों का अपमान किया है. विपक्ष के रूप में पिछले पांच वर्षों में यूडीएफ के प्रदर्शन से लोग बहुत खुश हैं. रमेश चेन्निथला ने ईटीवी भारत को यह भी बताया कि कांग्रेस आलाकमान तय करेगा कि चुनाव के बाद मुख्यमंत्री कौन होगा.