दंड प्रक्रिया शिनाख्त विधेयक कानून के हिसाब से जीने वालों के अधिकारों की सुरक्षा के लिए : शाह - लोकसभा में दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक, 2022 पर चर्चा
दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक (Criminal Procedure Identification Bill) पर विपक्ष के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए गृह मंत्री अमित शाह (uapa misuse home minister clarification) ने सोमवार को कहा कि यह विधेयक किसी डेटा के दुरुपयोग की मंशा से नहीं, बल्कि कानून के हिसाब से जीने वाले लोगों के अधिकारों की सुरक्षा करने एवं अपराधियों को दंडित करके कड़ा संदेश देने के लिए लाया गया है. शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का मानना है कि अपराध की जांच थर्ड डिग्री के आधार पर नहीं बल्कि तकनीक एवं सूचना के आधार पर हो, ऐसे में थर्ड डिग्री से निजात दिलाने के लिए यह विधेयक लाया गया है. लोकसभा में दंड प्रक्रिया (शिनाख्त) विधेयक, 2022 पर चर्चा का जवाब देते हुए गृह मंत्री ने कहा (uapa misuse home minister amit shah lok sabha) कि यह विधेयक किसी भी डेटा के दुरुपयोग के लिए नहीं लाया गया है. यह व्यवस्था स्थापित करने के लिए लाया गया है. समय के अनुकूल बदलाव का उपयोग दोषसिद्धि के लिए किया जाए, इसके लिए विधेयक लाया गया है. कुछ विपक्षी सदस्यों द्वारा मानवाधिकारों का विषय उठाये जाने जाने का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि उनके भी मानवाधिकार हैं, जो अपराधियों से पीड़ित हैं, जिन बच्चियों से बलात्कार हुआ है, जिनकी गाढ़ी मेहनत की कमाई कोई लूट लेता है, उनके भी मानवाधिकारों की चिंता पहले करनी चाहिए.