गुजरात : आठवीं मंजिल से गिरा दो साल का मासूम, CCTV में कैद हुई घटना - CCTV में कैद हुई घटना
गुजरात के सूरत जिले में एक दो वर्षीय बच्चे की आठवीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई. इस खौफनाक मंजर का पूरा वीडियो CCTV में कैद हो गया है. यह घटना कतारगाम इलाके में लक्ष्मी रेसीडेनसी में हुई, जहां एक फ्लैट से बच्चा अपने माता-पिता को बताए बिना बाहर आया और रेजीडेन्सी द्वारा बनाए गए ग्रिल के पास खेलने लगा. इस दौरान वह खेलते हुए नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. कटारगाम पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. यह घटना माता-पिता की लापरवाही को दिखाती है, क्योंकि यह सब उस दौरान हुआ जब बच्चे की मां मोबाइल में कार्टून चला बच्चे के हाथ में मोबाइल पकड़ा के वॉशरूम चली जाती है.