पश्चिम बंगाल : आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत - पश्चिम बंगाल में आकाशीय बिजली
पश्चिम बंगाल के हरिश्चंद्रपुर ब्लॉक के दौलतनगर इलाके में धान रोपते समय आकाशीय बिजली गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई. एक महिला को गंभीर हालत में चंचल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल रेफर किया गया. बाद में महिला को मालदा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार 8 महिलाएं खेत में धान रोप रही थी, तभी अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से जया मंडल और सीमा मंडल की मौत हो गई.