दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

धूं-धूंकर जला ट्रक, जिंदा जला ड्राइवर - धूं-धूंकर जल गए ट्रक

By

Published : Jul 9, 2021, 2:12 PM IST

हरियाणा (Haryana) में शुक्रवार तड़के एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना (Severe Road Accident) हुई जिसमें तेज रफ्तार वाले दो ट्रकों में भिड़ंत (collision between two trucks) हो गई. दुर्घटना इतनी भयानक थी कि टक्कर के बाद दोनों ट्रकों में आग लग गई. आग लगने से एक ट्रक का ड्राइवर अंदर ही जल गया. जबकि इसी ट्रक में सवार मृतक के पिता गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, दूसरे ट्रक का ड्राइवर काफी झुलस गया है. दरअसल, ईंट-पत्थर से भरा एक ट्रक दादरी की ओर आ रहा था. लोहारू रोड पर गांव बिरही कलां के पास सामने से आ रहे ट्रक से सीधी भिडंत हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद ही दोनों ट्रकों में आग लग गई (trucks caught fire) जिसमें एक ट्रक में सवार बाप-बेटा में से बेटा परवान (चालक) ट्रक के अंदर ही जल गया और उसकी मौत हो गई. वहीं, उसके पिता मुस्तिकम गंभीर रूप से घायल हैं. उधर, दूसरे ट्रक का ड्राइवर भी बुरी तरह से झुलस गया है. सदर थाना पुलिस प्रभारी बीर सिंह घटना की जानकारी दी है. देखें वीडियो...

ABOUT THE AUTHOR

...view details