दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दो बाघ बने पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र

By

Published : Sep 4, 2020, 10:10 PM IST

कर्नाटक : चमराजनगर जिले में बांदीपुर टाइगर रिजर्व के दो बाघ अक्सर हिमवद गोपालस्वामी हिल्स में देखे जाते हैं. जो पर्यटकों को अक्सर अपनी ओर आकर्षित करते रहे हैं. इन बाघों को पहाड़ी बाघ भी कहा जाता है. इस बारे में गोपालस्वामी सानिधि के सहायक पुजारी वासु बताते हैं कि, एक बाघ कई बार घूम फिर कर मुख्य मार्ग सड़कों तक आ जाता है. इस तरह हम उन्हें सप्ताह में कम से कम तीन से चार बार देख लेते हैं. कभी-कभी तो बाघ सड़क के बीच में खेल रहे होते हैं. उन्होंने बताया कि अक्सर यहां हाथी, बाघ और बिसोन देखे जाते हैं. गोपालस्वामी हिल जोन के वन अधिकारी नवीन कुमार ने कहा कि पहाड़ी में एक मादा और एक नर बाघ हैं. लॉक डाउन और ट्रैफिक प्रतिबंध के बाद, बाघ सड़क किनारे आ जाते हैं, इसलिए भी यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इससे पहले एक हाथी को प्रसादम खाते हुए देखा गया था. पहाड़ी बाघ अब पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details