बारिश के आगमन के साथ खेतों में नजर आया सांपों का जोड़ा, देखें वीडियो - खेतों में नजर आया सांपों का जोड़ा
ओडिशा में रायगढ़ जिले के बाहरी इलाके के एक खेत में दो सांपों का जोड़ा नजर आया. दोनों सांप एक झाड़ी में खेलते हुए दिखाई दिए. यह दृश्य देखने के लिए वहां गांव वालों की भीड़ एकत्रित हो गई. मानसून के आगमन के बाद सांप अब अपने बिल से बाहर नजर आने लगे हैं. ग्रामीण इलाकों में यह सांपों का जोड़ा खेतों में एक दूसरे से लिपटा हुआ था.