गाजियाबाद में दो पक्ष भिड़े, पथराव के साथ हुई कई राउंड की फायरिंग से सहमे लोग - delhi crime
गाजियाबाद जिले के लोनी कोतवाली क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई है. बताया जा रहा है कि कई राउंड हवाई फायरिंग भी हुई. दोनों पक्षों में आपसी विवाद से हालात संवेदनशील हो गए. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. कुछ लोगों को हिरासत में लिए जाने की खबर है. पथराव का वीडियो भी सामने आया है. अभी तक विवाद की वजह साफ नहीं हो पाई है. पुलिस को सोमवार शाम को सूचना मिली कि लोनी थाना क्षेत्र के राशिद अली गेट के पास दो पक्ष आपस में लड़ रहे हैं. थोड़ी देर में हालात बेकाबू होते हुए दिखाई दिए. सामने से पत्थरबाजी होने लगी. लोगों ने यहां पर कई राउंड फायरिंग की आवाज भी सुनी. इसके बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची. स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स भी बुलानी पड़ी. इसके बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मौके से खदेड़ा. कुछ लोगों को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है. एसपी देहात इरज राजा का कहना है कि मामले में सभी पहलुओं की जांच पड़ताल की जा रही है. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा. वहीं, पत्थरबाजी, तोड़फोड़ और मारपीट में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है.