दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

दो भेड़ों के बीच चल रही लड़ाई में आया ट्विस्ट, वीडियो देख कहेंगे...हाय क्या हो गया - Two sheeps died

By

Published : Aug 22, 2022, 5:35 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

कर्नाटक के विजयपुर में भेड़ों की लड़ाई (sheep fight in vijaypur karnatak) में एक दर्दनाक हादसा हो गया. बसवना बागवाड़ी मेले (Basavana Bagewadi fair) के दौरान आयोजित इस खेल में दो भेड़ों की मौत हो गई. इस खेल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, बसावन बागेवाड़ी मेले में यहां भेड़ों की लड़ाई करायी जाती है. इस बार इस खेल में आसपास के गांव से भेड़ों को लड़ाने के लिए लाए जाते हैं. इस खेल के बीच बागलकोट जिले के बेनकट्टी गांव से आए भेड़ का मुकाबला विजयपुर जिले के बागेवाड़ी तालुक के मनागुली गांव के एक भेड़ से हुई. मनागुली गांव के भेड़ ने बेनकट्टी गांव के भेड़ को इतने जोर से सिंह मारी की उसकी वहीं मौत हो गई. इसी तरह निदागुंडी तालुक के बेनाला गांव के भेड़ की एक ही झटके में मौत हो गई. भेड़ों की मौतों से उनके मालिक काफी उदास थे. उन्हें मेला आयोजक समिति की ओर से 35 हजार रुपये और 40 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details