बिहार में दो धर्मों ने मिलकर गाया 'रघुपति राघव राजा राम', पेश की भाईचारे की मिसाल - एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद
बिहार के नवादा में दिवाली और छठ को लेकर हुई शांति समिति की बैठक में गंगा-जमुनी तहजीब का नजारा देखने को मिला. जहां हिंदू-मुसलमान सभी ने मिलकर रघुपति राघव राजा राम, पति तपावन सीता राम गीत गाया. इस बैठक में दोनों पर्व को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर चर्चा की गई. बैठक के अंत में एसडीपीओ उपेंद्र प्रसाद ने सद्भावना का संदेश देने के लिए 'रघुपति राघव राजा राम' गीत गाने की पेशकश की, जिस पर सभी लोगों की सहमति बनी और फिर खड़े होकर सभी लोगों ने रघुपित राघव राजाराम गीत गाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:29 PM IST