चेन्नई: तेल रिसाव से निपटने के लिए दो और समुद्री सफाई एजेंसियां शामिल - तेल रिसाव
By PTI
Published : Dec 17, 2023, 10:21 AM IST
तमिलनाडु के उत्तरी चेन्नई के एन्नोर में तेल रिसाव से निपटने के लिए रविवार को दो और समुद्री सफाई एजेंसियां शामिल हुई है. तमिलनाडु सरकार ने कहा कि वेन्स हाइड्रा लिफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड और नियोविन इंडिया लिमिटेड मुंबई से सी केयर सेवाओं और विराज सागर सफाई एजेंसियों में शामिल हुए है. समुद्र से तेल निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही मशीनरी को मजबूत किया गया है. इसके अलावा, मुगथुवारा कुप्पम, एन्नोर कुप्पम, नेत्तुकुप्पम और कट्टुकुप्पम गांवों में तेल निकालने के उपाय, मिट्टी और तट की सफाई की गई. गहन समीक्षा और इससे निपटने के उद्देश्य से प्रभावित इलाकों को अब चार हिस्सों में बांटा गया है. प्रेस रिलीज में कहा गया है कि 18-19 दिसंबर तक तेल को साफ करने की प्रक्रिया को पूरा करने के उद्देश्य से जिस टीम को जो जिम्मेदारी दी गई वो हर उस हिस्से की सफाई करेगा जो उसको दिया गया है.