चोरी करने की इतनी बड़ी सजा, वीडियो हो रहा वायरल - यमुनानगर चोरी पिटाई वीडियो
यमुनानगर जिले के एक गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में दो युवकों की रस्सियों से बांधकर कुछ ग्रामीणों ने पिटाई की. पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने कहा है कि उनके पास किसी की कोई शिकायत नहीं आई है. वायरल वीडियो में दो युवक ट्रैक्टर से रस्सियों से बांधे हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में पहले ग्रामीण एक युवक को पकड़ते हैं और फिर उसके हाथ बांध देते हैं. ग्रामीण युवक से मोबाइल चोरी के बारे में बातचीत करते हैं. बातचीत में वह युवक बताता है कि मोबाइल उसी ने चोरी किया है.