टीकाकरण के लिए गांव पहुंची हेल्थ वर्कर्स पर हमला, पत्थर लेकर दौड़ाया - Sehore Latest News
टीकाकरण दल के साथ बदसलूकी का एक वीडियो सामने आया है. जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे. दरअसल, मध्य प्रदेश के नसरुल्लागंज तहसील के निमना गांव में टीकाकरण महाअभियान के अंतर्गत डोर-टू-डोर सम्पर्क किया जा रहा था. इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उनकी सहयोगियों के साथ बदसलूकी की गई. वैक्सीनेशन नहीं कराने के चक्कर में एक व्यक्ति महिला हेल्थ वर्कर्स के पीछे पत्थर लेकर दौड़ गया (Two Men Attacked Women Health Workers). घटना का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. शिकायत के बाद पुलिस ने भी मामले में कार्रवाई करते हुए दो लोगों पर मामले दर्ज किया. एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. (Attack on Women health workers)