कर्नाटक : किसान को खेत में मिले दो तेंदुआ शावक - चामराजनगर खबर
कर्नाटक के चामराजनगर में एक मादा तेंदुए ने दो शावकों को जन्म दिया है. यहां कटनावाड़ी गांव के किसान गुरू गन्ने की फसल काट रहे थे, जिस दौरान उन्हें 15-20 दिन दो शावक मिले. सूचना पर चामराजनगर जोन के वन अधिकारियों ने वहां का दौरा किया. उन्होंने निगरानी के लिए तेंदुए के शावकों को खेत में रखा. हैरान करने वाला ये है कि मादा तेंदुआ ने गन्ने के खेत में आकर शावकों को जन्म दिया. इलाके में मादा तेंदुआ घूमती रही और किसी की नजर नहीं पड़ी. वन विभाग ने इस बात पर नजर रखने के लिए कैमरे लगाए हैं कि मां तेंदुआ शावकों को लेने आती है या नहीं. शावक मिलने के बाद किसान ने उनके साथ फोटो खिंचवाकर जश्न मनाया. इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST