दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

इस तोते की कीमत जानकर हो जाएंगे हैरान - Fateh Sagar Lake

By

Published : Jul 3, 2021, 10:40 PM IST

लेक सिटी उदयपुर की फतेह सागर (Fateh Sagar Lake) की पाल के किनारे एक तोता (Parrot) आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. तोता सुंदर तो है, लेकिन आकर्षण का केंद्र वह अपनी कीमत से बना हुआ है. तोते की कीमत दो लाख रुपए है. उदयपुर शहर के रहने वाले अमन ने तोता मुंबई से मंगवाया है. खास बात ये है कि इस तोते का लाइसेंस है. जिसमें रिंग आईडी लगी हुई है. वहीं इसमें GPS लगा हुआ है, तोते की पूरी जानकारी मोबाइल से ट्रैक की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details