केरल: बाइक रेस में हुई टक्कर, दो युवकों की मौत - विझिंजम मुक्कोला दो बाइक रेस टक्कर
केरल के विझिंजम मुक्कोला (Vizhinjam Mukkola) में दो बाइक के बीच आमने- सामने हुई टक्कर में दो युवकों की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान चौरा निवासी सरथ और वट्टियूरकावु नेट्टयम मूल निवासी मुहम्मद हारिस के रूप में हुई है. घटना रविवार की शाम मुक्कोला स्थित बाईपास पर हुई. दोनों युवक बाइक से रेस लगा रहे थे. तभी दोनों की बाइक आपस में टकरा गयी. हादसे के बाद युवकों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. विझिंजम पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच कर रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST