आईसीएफ चेन्नई में 15 फीट ऊंचा गेट गिरने से इंजीनियर-कांस्टेबल की दबकर मौत - आईसीएफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में सोमवार को हुए दर्दनाक हादसे में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक इंजीनियर और एक कांस्टेबल की मौत हो गई. दरअसल फैक्ट्री का 15 फीट ऊंचा स्वचालित स्लाइडिंग गेट उनके ऊपर गिर गया. सीनियर सेक्शन इंजीनियर नरगुनन (55) और आरपीएफ के कांस्टेबल लक्ष्मणन (41) उसके नीचे दब गए. भारतीय रेलवे द्वारा संचालित ICF, कोच बनाने वाली सबसे बड़ी फैक्ट्री है. बताया जाता है कि कारखाने में उपकरण लेकर आया एक ट्रक गेट में घुस गया. परिसर के सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है, कांस्टेबल लक्ष्मणन गेट बंद करने के लिए चिल्ला रहे थे. दुर्भाग्य से गेट के पहिए पटरी से उतर गए, जिससे गेट गिर गया. पास में खड़े नरगुनन के साथ लक्ष्मणन ने 15 फीट ऊंचे गेट को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह गिर गया और दोनों उसके नीचे दब गए. अन्य सुरक्षाकर्मियों ने दौड़कर गेट उठाया. गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को आईसीएफ अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. आईसीएफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच के अनुसार स्वचालित स्लाइडिंग गेट पिछले दो वर्षों से खराब चल रहा था, हाथ से धक्का देकर काम चलाया जा रहा था. कर्मचारियों ने प्रबंधन से फाटक की मरम्मत के लिए बार-बार अनुरोध किया, लेकिन प्रबंधन विफल रहा.