श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखे दो भूरे भालू - Two brown bears
श्रीनगर लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांदरबल के मिनिमर्ग इलाके में स्थानीय जंगल से दो भूरे भालू रिहायशी इलाके में आ गये. वीडियो देखने पर अनुमान लगाया जा सकता है कि इन दोनों भूरे भालुओं में एक मादा भालू और एक शावक भालू था. मिनिमर्ग के एक रिहायशी इलाके में रात को जब ये भालू सड़क पर आये तो एक दुकान में सो एक व्यक्ति ने वीडियो बना लिया. लोगों का कहना है कि दोनों भालू शायद खाने की तलाश में शहर की ओर आ गये थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि भूरे भालू जम्मू और कश्मीर के दोनों सीमा पर देखे जाते हैं. लेकिन ज्यादातर यह उन इलाकों में देखें जाते हैं जो हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमाओं से लगे हुए हैं. भूरा भालू कश्मीर का सबसे बड़ा जानवर है. एक वयस्क भालू का वजन 250 किलोग्राम तक होता है. वे 2,000 से 2,500 मीटर की ऊंचाई पर रहते हैं. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में जोरदार बर्फबारी होने के कारण भी जंगली जानवर शहरी इलाकों में आ रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST