चलते-चलते गहरी खाई में गिरा ट्रक, बाल-बाल बचे चालक व खलासी - बाल-बाल बचे चालक व खलासी
हिमाचल प्रदेश के शिमला (shimla of himachal pradesh) उपमंडल में एक ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरा. हालांकि, समय रहते चालक और खलासी गाड़ी से बाहर निकल गए थे, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. करसोग के कलंगार की इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह हादसा सड़क का एक हिस्सा धंसने से हुआ है. पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है.