अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस से टकराया ट्रक, मचा हड़कंप - कुछ यात्री ट्रेन से उतरकर फाेटाे खींचने और वीडियाे बनाने लगे
उत्तरी महाराष्ट्र में जिला जलगांव के पास एक ट्रक अचानक चलती अहमदाबाद हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गया. जोरदार टक्कर से ट्रेन में सवार यात्रियाें में हड़कंप मच गया. हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति सामान्य हाे गई. कुछ यात्री ट्रेन से उतर कर फाेटाे खींचने और वीडियाे बनाने लगे. इस हादसे में 3-4 यात्रियाें के घायल हाेने की भी खबर है. बाद में क्रेन की मदद से ट्रक काे निकाला गया.
TAGGED:
Jalgaon railway