VIDEO : ट्रांसफार्मर ले जा रहा 32 पहिया ट्रक फंसा पुल के नीचे - पूनमल्ली हाईवे पर जाम
तमिलनाडु के तिरुवल्लुर जिले में तब अजीब स्थिति पैदा हो गई जब बड़ा ट्रांसफार्मर ले जा रहा 32 पहिया ट्रक पूनमल्ली हाईवे पर फंस गया. ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन और पुलर लॉरी का उपयोग करके वाहन को हटाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए. ट्रांसफार्मर के ऊपरी हिस्से को गैस वेल्डिंग कटर से काटा गया, तब जाकर फ्लाईओवर में फंसा भारी वाहन निकल सका. हालांकि गैस वेल्डिंग के दौरान ट्रांसफार्मर में आग लग गई. इस पूरी जद्दोजहद के दौरान पूनमल्ली राजमार्ग पर चार घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा.