ईनाडु ग्रुप ने बापू की याद में समर्पित किया उनका पसंदीदा भजन, देखें वीडियो... - ईनाडु ग्रुप
पूरा देश आज महात्मा गांधी की जयंती पर उन्हें याद कर रहा है. प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति समेत कुछ दिग्गज नेताओं ने बापू को राजघाट पर श्रद्धासुमन भी अर्पित किए. देश-विदेश से बापू को याद किया जा रहा है. बापू के पसंदीदा भजन 'वैष्णव जन तो तेने कहिये' को खूब याद किया जा रहा है. बापू के इस भजन को खूब सुना और शेयर भी किया जा रहा है. इसी कड़ी में ईनाडु ग्रुप ने बापू का पसंदीदा भजन समर्पित कर उन्हें याद किया.