जापानी बैंड ने दिया भारत के राष्ट्रगान को सम्मान, देखें वीडियो... - National Anthem
राष्ट्रगान सुनते ही हर भारतीय में देशभक्ति जाग उठती है. भारत के 74 वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए जापान के टोक्यो के माकिन सुपर बैंड ने भारतीय राष्ट्रगान को एक मधुर धुन दी. भारत के राष्ट्रगान के प्रति उनका जुनून उनके सम्मान को दर्शाता है. वीडियो देखकर आप भी पुलकित हो उठेंगे.