ओडिशा : एंटी टैंक मिसाइल 'हेलिना' का सफल परीक्षण किया गया - नाग मिसाइल हेलिना
चीन की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए भारत पूरी तैयारी कर रहा है. इसी बीच ओडिशा के बालासोर में हेलीकॉप्टर से लॉन्च की जाने वाली नाग मिसाइल 'हेलिना' का परीक्षण 15 और 16 जुलाई को किया गया. इसे अब ध्रुवस्त्र एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल का नाम दिया गया है.