जानें क्या हुआ जब हादसे वाली जगह से गुजरी वंदे भारत एक्सप्रेस - odisha BALASORE train ACCIDENT
वंदे भारत एक्सप्रेस बहानगा बाजार स्टेशन के पास पहुंची तो ट्रेन की रफ्तार धीमी हो गई. यहीं शुक्रवार की रात भयानक तिहरा रेल हादसा हुआ था. ट्रेन की खिड़कियों से बाहर की तस्वीरें डरावनी थीं - कुछ उलटी हुई बोगियां, क्रेन और राहत कर्मचारी. हादसे के बाद जब रेलवे ने अप लाइन पर ट्रेन के लिए खोला तो सोमवार सुबह हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस हादसे की जगह से गुजरने वाली पहली यात्री ट्रेन थी. बहानगा बाजार के पास हाई स्पीड ट्रेन की रफ्तार 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे थी. ट्रेन का हर यात्री बाहर देख रहा था. कुछ यात्री रेल यात्रा से डर भी रहे थे. राजधानी एक्सप्रेस के एक यात्री ने पीटीआई से कहा कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए रेल कर्मचारियों को पर्याप्त आराम देना जरूरी है. आईआरसीटीसी के एक कर्मचारी ने उसकी बात का समर्थन किया. दो जून की शाम सात बजे कोरोमंडल एक्सप्रेस खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. ट्रेन के ज्यादातर डिब्बे पटरी से उतर गए थे. कुछ डिब्बे विपरीत दिशा से आती बेंगलुरू-हावड़ा एक्सप्रेस की बोगियों पर गिरे. ये हादसा विनाशकारी तिहरे ट्रेन हादसे में बदल गया.